Home

“सन 1957 में ग्राम वासियों के मन में शिक्षा के विकास हेतु एक विचार उत्पन्न हुआ, इसके पश्चात सभी ने प्रयत्न प्रारंभ कर दिये। सर्वप्रथम चौपालों पर अवकाश प्राप्त अध्यापकों के द्वारा अध्यापन का कार्य प्रारंभ हुआ। इन अध्यापकों में यहीं के निवासी श्री गुलजारी लाल शर्मा ने अवैतनिक कार्य करते हुए जूनियर हाई स्कूल की स्थापना करने का निश्चय किया। 

वर्ष 1958 में श्री डॉक्टर सुरेश चंद्र शर्मा व श्री ब्रह्मानंद शर्मा आदि से प्राप्त भूमि पर अतिरिक्त जिलाधीश महोदय के द्वारा जूनियर हाई स्कूल की नींव रखी गई। इस प्रकार 1964 तक विद्यालय अस्थाई मान्यता में पनपता रहा। 1965 में विद्यालय को स्थाई मान्यता मिल गई। 1969 में हाई स्कूल की मान्यता मिली व 2001 में इंटर (वित्तविहीन) की मान्यता मिली। 

सर्वोदय किसान सभा व विद्यालय परिवार के सहयोग से सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज, शिकोई निरंतर प्रगति के पद पर अग्रसर है।”

स्थान: यह विद्यालय सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज, शिकोई राजवाहा पौटा शाखा के बाएं किनारे गांव शिकोई के उत्तर पूर्व में स्थित है।

 

Call to Action